top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

ऋषिकेश में गुजरात के युवक का शव बरामद


ऋषिकेष, सोशल टाइम्स। एसडीआरएफ ने तपोवन क्षेत्र के सच्चा धाम घाट के पास गंगा में डूबे गुजरात के पर्यटक का शव बैराज जलाशय से बरामद किया है। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। 20 मार्च को तपोवन क्षेत्र के सच्चाधाम का घाट के पास मनीष (32) पुत्र जयंती भाई निवासी ग्राम सूरत, पोस्ट ऑफिस कामरेज, जिला सूरत-गुजरात गंगा में नहाते समय बह गया था। एसडीआरएफ और पुलिस ने आनन-फानन सर्च अभियान शुरू किया। लेकिन युवक का कहीं अता पता नहीं चला। एसडीआरएफ ढालवाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि बैराज जलाशय पर एसडीआरएफ के गोताखोर टीम ने डीप डाइविंग की। इस दौरान टीम को बैराज के चैनल गेट पर एक शव फंसा हुआ दिखाई दिया। एसडीआरएफ ने मुनिकीरेती पुलिस को सौंप दिया। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान कर ली है। उन्होंने बताया कि बरामद शव गुजरात के युवक मनीष का है। थाना निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।

bottom of page