ब्यूरो
यूपी : कोरोना से मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया। सोमवार को 727 नए संक्रमित मिले जबकि 81 मरीजों की मौत हो गई। सर्वाधिक 24 मौतें कानपुर नगर में हुईं, जबकि नए मरीज केवल 38 मिले हैं। सर्वाधिक 53 मरीज लखनऊ में मिले। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पॉजिटिविटी रेट 3.3 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.3 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 1662069 लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 15681 एक्टिव मरीज हैं। सोमवार को कुल 2860 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते सवा महीने से रोजाना एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी हो रही है। कुल 15681 एक्टिव मरीजों में से 9286 होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.8 प्रतिशत हो गई है।