संवाददाता
जीआरपी के थाना महोबा व थाना मथुरा को डीजीपी ने किया पुरस्कृत
लखनऊ, सोशल टाइम्स। मुख्यालय राजकीय रेलवे पुलिस ने थानों के अभिलेखों के रख-रखाव व कर्मचारियों के कार्य मूल्यांकन एवं उत्साहवर्धन के लिए एक अभिनव प्रयोग किया गया। इस कार्य के लिए जीआरपी के कुल 06 अनुभागों के सभी 65 थानों के कार्यालय मे नियुक्त कर्मियो के कार्य मूल्यांकन एंव उनमे अपने कर्तव्य के प्रति लगन एवं प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ कार्य करने व उनके उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किये जाने के उद्देश्य से अनुभागवार व मुख्यालय स्तर पर उत्कृष्ट थानों के चयन की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु थानो पर प्रचलित प्रमुख 80 रजिस्टरो की सूची तैयार की गयी। अभिलेखो की महत्ता के दृष्टिगत रजिस्टरो को तीन श्रेणियो में बाँटा गया। इसमें 26 रजिस्टर को ए श्रेणी तथा 27-27 रजिस्टरों को बी एंव सी श्रेणी प्रदान की गयी। उपरोक्त प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा एंव मानको से अवगत कराते हुए सभी थानों को तैयारी करने का अवसर भी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सभी अनुभागों मे एक चयन समिति बनायी गयी। चयन समिति द्वारा प्रत्येक अनुभाग से सर्वोच्च स्थान पाने वाले 02 उत्कृष्ट थानो का चयन मुख्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए किया गया।
प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में मुख्यालय स्तर पर अलग- अलग दो चयन समितियों का गठन किया गया जिसके द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अनुभागो से उत्तीर्ण सभी 12 थानों का निर्धारित मानको के आधार पर मूल्यांकन करते हुए 02 उत्कृष्ट थानो का चयन प्रथम एंव द्वितीय स्थान हेतु किया गया। द्वितीय चरण की प्रतियोगिता मे प्राप्त अंकों के आधार पर थाना महोबा को प्रथम व थाना मथुरा जं. को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। थाना महोबा के 05 पुलिसकर्मियों तथा थाना मथुरा जं. के 05 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के दृष्टिगत उत्साहवर्धन के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा नगद पुरस्कार एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।