top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव बने दीपांशु


लखनऊ, सोशल टाइम्स। रविवार को समाजवादी पार्टी के यूथ फ्रंटल लोहिया वाहिनी ने संगठन का विस्तार करते हुए लखनऊ के दीपांशु यादव को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया। दीपांशु लंबे समय से छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय बीबीएयू लखनऊ से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले दीपांशु यादव ने पार्टी की नीतियों को सैकड़ों छात्रों तक पहुंचाकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम किया है साथ ही साथ संगठन को भी विश्विद्यालय स्तर पर मजबूत किया। दीपांशु ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य पार्टी की नीतियों और कामों को लोगों के बीच ले जाना है साथ ही साथ बूथ लेवल तक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़कर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाना है। लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल ने कहा कि दीपांशु के मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी साथ ही साथ प्रदेश के युवा बड़े स्तर पर पार्टी से जुड़ेंगे।

bottom of page