एजेंसी
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बहराइच ने किया मदरसा मिसबहुल उलूम का निरीक्षण

बहराइच (न्यूज़ ऑफ इंडिया) मदरसा मिसबाहउल उलूम बावर्ची टोला नानपारा का औचक निरीक्षण जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा ने किया। निरीक्षण के समय कक्षावार छात्रों की उपस्थिति के निरीक्षण में पाया गया कि कक्षा एक में कोई भी नामांकन न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कक्षा दो में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 120 सापेक्ष मात्र 16 छात्र ,कक्षा 3 में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 72 के सापेक्ष मात्र 12 छात्र उपस्थित पाए गए कक्षा चार में कुल 78 छात्र के सापेक्ष मात्र 09 छात्र उपस्थित पाए गए कक्षा 5 में कुल 53 छात्र पंजीकृत पाए गए जिन के सापेक्ष मात्र 04 छात्र उपस्थित पाए गए कक्षा 6 में कुल 59 छात्र पंजीकृत पाए गए जबकि मात्र 12 उपस्थित थे कक्षा 7 में 130 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष मात्र 03 छात्र उपस्थित थे कक्षा 8 में कुल 23 छात्रों के सापेक्ष मात्र 08 छात्र उपस्थित थे ,कक्षा 9 में कुल 35 छात्रों के सापेक्ष मात्र 2 छात्र उपस्थित थे , इस प्रकार विद्यालय में कुल पंजीकृत 471 छात्रों के सापेक्ष मात्र 66 छात्र उपस्थित पाए गए।निरीक्षण के उपस्थित कम पाए जाने से नाराजगी व्यक्त की ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि प्रभारी प्रधानाचार्य और अध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि यदि 1 सप्ताह के अंदर छात्र उपस्थिति संतोषजनक और कक्षा 1 में नवीन नामांकन मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जाता है विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी l