संवाददाता
डिवाइन एफसी और व्हाइट ईगल ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

लखनऊ। डिवाइन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तुषार मिश्रा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरआत शनिवार को चौक स्टेडियम में हुई। प्रतियोगिता में डिवाइन एफसी, व्हाइट ईगल, यंग ब्लड और डार्क फिनिक्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल व्हाइट ईगल और डार्क फिनिक्स के बीच होगा और दूसरा सेमीफाइनल डिवाइन एफसी और यंग ब्लड के बीच होगा जिसके पश्चात 4 बजे फाइनल मुकाबला होगा।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश अंसारी, एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसीपी चौक आईपी सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में राहुल राज रस्तोगी एवं प्रेम मिष्ठान भंडार के संचालक विनय यादव, अभिषेक फैंटा, तुषार मिश्रा, प्रशांत आदि लोग उपस्थित रहें।