संवाददाता
आज डिवाइन स्पोर्ट्स कराएगा दिवंगत खिलाड़ी के नाम पर टूर्नामेंट

लखनऊ, सोशल टाइम्स। डिवाइन स्पोर्ट्स आज मलिहाबाद में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। हालही में युवा फुटबॉल खिलाड़ी तुषार मिश्रा का बीमारी के चलते निधन हो गया था। मलिहाबाद निवासी तुषार सिर्फ 20 वर्ष के थे। दिवंगत खिलाड़ी की याद में डिवाइन ये आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता में 10 से ज्यादा टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में मैच नाकआउट खेले जाएंगे। डिवाइन स्पोर्ट्स के संचालक शुभांकर भानु ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य तुषार को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। वहीं हेड कोच अभिषेक मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि ये प्रतियोगित सेवन ए साइड होगी जिसमें नोकआउट मैच से विजई टीम का फैसला होगा। जीतने वाली टीम को कैश प्राइज भी दिया जाएगा। इस दौरान एक भंडारे का आयोजन भी कराया जाएगा जिसमे लोग भोजन ग्रहण करेंगे। आयोजन सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल, मलिहाबाद में हो रहा है।