संवाददाता
मंडलायुक्त ने की उद्योग बंधु समिति की बैठक की

लखनऊ। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में उ0प्र0 सरकार द्वारा लागू की गयी एम0एस0एम0ई0 नीति-2022 का प्रेजेन्टेशन किया गया। प्रेजेन्टेशन के दौरान नीति में प्राविधानित पूॅंजीगत उपादान, अवस्थापना ब्याज उपादान, ब्याज उपादान, स्टैम्प ड्यूटी शुल्क में छूट इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर, एवं बन्थरा में जल भराव की समस्या के सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदया द्वारा बैठक में उपस्थित एनएचएआई के प्रतिनिधि को समस्या के समाधान हेतु अपर जिलाधिकारी, लखनऊ के साथ ज्वाइंट सर्वे करते हुए ड्रेनेज को ठीक कराते हुए समस्या का निराकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जनपद रायबरेली में स्थित औद्योगिक आस्थान, लालगंज, सलोन एवं परसदेपुर के उद्यमियों द्वारा यूपीसीडा के स्तर से बढ़ा मेंटीनेंस चार्ज लिये जाने तथा यूपीसीडा द्वारा औद्योगिक आस्थानों में किसी प्रकार का कोई मेंटीनेंस सम्बन्धी कार्य न कराये जाने सम्बन्धी शिकायत के सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदया द्वारा यूपीसीडा को तत्काल आवष्यक कार्य कराये जाने हेतु स्टीमेट तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष महोदया द्वारा मण्डल के अधीनस्थ समस्त अग्रणी जिला प्रबन्धक तथा उपायुक्त उद्योग को आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष शत प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति माह-दिसम्बर, 2022 के अन्त तक कर लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से डा0 रोशन जैकब आयुक्त, लखनऊ मण्डल, शीलधर सिंह यादव, अपर आयुक्त आदि उपस्थित रहेें।