संवाददाता
ज़हर खाकर डॉक्टर ने की आत्महत्या, घर से मिला सुसाइड नोट

देहरादून, सोशल टाइम्स। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक डॉक्टर व उनकी पत्नी ने जहर खा लिया। जिसके बाद डॉक्टर की मौत हो गई और उनकी पत्नी की हालत नाजुक है। पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है।
पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम निवासी डॉ. सुदेश कुमार (70) का रुड़की के गणेशपुर में क्लीनिक है। घर में वह पत्नी सुमन देवी के साथ रहते थे। उनकी बड़ी बेटी विदेश में रहती हैं और छोटे बेटे वैभव कुमार मर्चेंट नेवी में हैं। वैभव पिछले एक महीने से छुट्टी पर घर आए हैं।
उक्त घटना की जांच के लिए हरिद्वार से फोरेंसिक टीम भी डॉक्टर के घर पहुंची। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि डॉक्टर के बेटे से जानकारी ली जा रही है कि आत्महत्या के पीछे की वजह क्या रही होगी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी।