ब्यूरो
DRDO द्वारा बनाए गए अस्पताल का हुआ उद्घाटन, जानें कैसे कर सकते हैं संपर्क

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि डीआरडीओ और आर्मी की तरफ से यह अस्पताल शुरू हो रहा है। पहले चरण में 250 बेड शुरू हो रहे हैं जिसमें 150 बेड ICU के होंगे और 100 आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन वाले होंगे।
डीआरडीओ की ओर से तैयार किए गए इस अस्पताल में 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेडों की सुविधा है। सेना मेडिकल कोर की मदद से सुविधाएं दी जाएंगी। इस अस्पताल में रोजाना खाली बेड के आधार पर लालबाग स्थित कोविड कमांड सेंटर से मरीजों को भेजा जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वर्चुअली तरीके से जुड़े।
इन नम्बरों पर कर सकते हैं संपर्क -
1. ब्रिगेडियर जी.सी. गुलाटी
Comdt.- 9519109253
2. कर्नल समीर मेहरोत्रा
Registrar- 9519109283
इसके अलावा दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए -
9519109239 / 9519109240