top of page
  • Writer's pictureएजेंसी

असम में भूकंप, 10 लोग घायल




दिसपुर। असम में देर रात आए भूकंप के झटकों ने हर किसी को दहशत में डाल दिया। बुधवार देर रात सोनितपुर में लगातार 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का पहला झटका रात 12 बजकर 24 मिनट पर महसूस किया गया। अंतिम झटका दो बजकर 38 मिनट पर लगा।

जानकारी के मुताबिक रात करीब 1 बजकर 20 मिनट पर आया भूकंप सबसे अधिक तीव्रता वाला था। पिछले 24 घंटे के अंदर 6 बार भूकंप ने दस्‍तक दी।


असम में बुधवार की सुबह भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन झटकों से कई इमारतों को नुकसान हुआ और अलग अलग जिलों में 10 लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार असम के सोनितपुर जिला के मुख्यालय तेजपुर में बुधवार सुबह सात बजकर 51 मिनट पर 6.4 तीव्रता का पहला भूकंप आया. भूकंप के झटके पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में महसूस किए गए और इसका असर पश्चिम बंगाल, भूटान और बांग्लादेश में भी देखने को मिला।


क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के मुताबिक बुधवार की सुबह 4 बार भूकंप के महसूस किए गए। पहला झटका सुबह आठ बजकर तीन मिनट पर दूसरा आठ बजकर 13 मिनट, तीसरा झटका आठ बजकर 25 मिनट पर और चौथा झटका आठ बजकर 44 मिनट पर महसूस किया गया।

bottom of page