संवाददाता
शहर के अगल-बगल इलेक्ट्रिक बसे ज्यादा चलाई जाएं: मंडलायुक्त

लखनऊ । मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट की बैठक का आयोजन
आयुक्त सभागार में किया गया। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारी को
आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि शहर के अगल-बगल इलेक्ट्रिक बसे ज्यादा चलाई जाएं, इलेक्ट्रिक बसे शहर की पहचान बने ऐसी पद्धति बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये साथ में यह भी सुनिश्चित कराई जाएगी कि प्रत्येक रूट पर समय अंतराल का चार्ट लगाया जाए कि कितने- कितने मिनट पर बसें यहाँ से मिलेंगी।
मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि चारबाग, अमौसी में कितनी गाड़ी शहर को कबर करने के लिए लगाई गई हैं उनकी संख्या जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए टूरिज्म के लिए कितनी गाड़ियां लगाई जानी है उसकी भी संख्या उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विपिन मिश्रा, सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।