top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

विद्युत कर्मचारियों का अनशन लगातार दुसरे दिन जारी

मांगे ना पूरी होने पर 30 को शक्ति भवन पर होगा प्रदर्शन

लखनऊ, सोशल टाइम्स। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उ.प्र. की उत्पादन कार्यकारणी के बैनर तले कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी निरन्तर जारी रहा। अनशन कर रहें कर्मचारियों ने बताया कि राज्य विधुत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की उत्पादन कार्यकारणी द्वारा उर्जा प्रबंधन के तानाशाही रवैया व अन्याय पूर्ण नीति के विरोध में पूर्व प्रस्तावित तीन चरणों में समस्त परियोजनाओ पर चरणबद्ध आंदोलन नोटिस के अनुसार द्वितीय चरण आंदोलन में समस्त परियोजनाओं के मुख्यालयों के साथ पारीछा परियोजना पर 25 व 26 अक्टूबर को 48 घंटे का क्रमिक अनशन शुरू किया था। अनशन में सर्वेश कुमार, नरेंद्र कुमार मीणा, राजकुमार सक्सेना, योगेश कुमार, पवन कुमार अहिरवार, हेम सिंह, बाघराज सिंह राजपूत, अनिल कुमार कुशवाहा, हर्षवर्धन शर्मा, कुलदीप कुमार, अंतराम सिंह, लक्ष्मण कुमार, प्रतिपाल सिंह, भगवती शरण, मयंक सक्सेना, सुधीन्द्र सिंह, संतोष कुमार, सुधीर राजपूत, अमरेश कुशवाहा, दीपक वर्मा, संजय कुमार व प्रेमपाल आदि लोग मौजूद रहें। इस दौरान अनशनकर्ता सर्वेश कुमार ने बताया कि परियोजना पर होने वाले 48 घंटे के क्रमिक अनशन के उपरांत भी यदि प्रबंधन द्वारा संवर्ग की समस्याओं के समाधान की दिशा में आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रस्तावित चरणबद्ध आंदोलन के अगले चरण में संघ की उत्पादन कमेटी द्वारा आगामी 30 अक्टूबर को शक्ति भवन पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

bottom of page