top of page
  • Writer's pictureएजेंसी

सहारनपुर :पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, एसएसपी ने दी जानकारी


सहारनपुर (न्यूज ऑफ इंडिया) थाना बिहारीगढ़ राव स्टोन क्रेशर के पास मुठभेड़ हुई। थाना बिहारीगढ़ राव स्टोन क्रेशर के पास बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है जिसमे बदमाश कों गोली लगी हैं। पुलिस के अनुसार बदमाश 10 हजार रुपये  व मोबाइल लूट कर भाग रहे थे ,भाग रहे बदमाश का पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की , जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है ! बदमाश का नाम नितेश पुत्र कैलाश मुजफ्फरनगर का निवासी बताया है। एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर ने बताया है कि बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है ।भाग रहे बदमाश ने तीन से चार राउंड फायर भी किया है जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी तीन राउंड फायर किया है ,उसी दौरान हर्ष तोमर नामक कॉन्स्टेबल चोटिल भी हुआ है •सभी को उपचार के लिए भेजा गया है ।

bottom of page