top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

सहारनपुर: पुलिस और डकैतों में हुई मुठभेड़, 3 डकैत घायल


सहारनपुर। गुरुवार को देर रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने कई डकैती में वांछित शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। इस आपरेशन की निगरानी खुद एसएसपी आकाश तोमर द्वारा की जा रही थी। विगत दिन थाना सदर बाजार क्षेत्र के पॉश कॉलोनी अहमदबाग में दिनदहाड़े करीब 3:30 बजे पृथ्वीपाल सिंह के घर में घुसकर बदमाशों द्वारा घर में मौजूद नौकरों सहित पांच व्यक्तियों को गन प्वाइंट पर लेकर उन्हें कमरों में बंद कर दिया गया तथा लाखों की नकदी ,जेवरात, कुछ फाइलें, पासपोर्ट और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर आदि लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े घटित इस सनसनीखेज लूट की घटना से हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचा। एसएसपी द्वारा घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सहित 4 टीमों को लगाया गया। दिन रात अथक परिश्रम करते हुए पुलिस टीम को उक्त लुटेरे गैंग का पता करने में सफलता मिली। गुरुवार देर रात को एक सटीक सूचना मिली की वही गैंग किसी बड़ी लूट की वारदात करने के इरादे से अर्टिगा और वैगन आर गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर आया हुआ है। देर रात्रि थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी व सर्विलांस की सयुंक्त टीम द्वारा उक्त गाड़ियों का पीछा करते हुए न्यू आवास विकास कालोनी के पीछे बदमाशो की घेराबंदी की गई। पुलिस की गाड़ियों को देखते ही गाड़ियों से करीब 6 की संख्या में बदमाश उतर कर पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिए। अचानक बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेंद्र सिंह व एसओजी से मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गए । फिर भी पुलिस पार्टी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एसओजी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी करके काउंटर फायरिंग करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें से तीन बदमाश भी घायल मिले। सभी घायलों को इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल रवाना किया गया। मौके पर अर्टिगा व वैगनआर गाड़ी, भारी मात्रा में असलहे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम सुमित मलिक, अशोक खारी, कपिल, विकास शर्मा, योगेंद्र बताया गया है। सभी बदमाश बाहरी जनपदो के हैं।

bottom of page