संवाददाता
रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर किया गया घातक हमला

लखनऊ। थाना सरोजनी नगर अंतर्गत ग्राम बेहसा निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी दीन दयाल पुत्र स्व बिंदा प्रसाद के ऊपर पड़ोस के ही कुछ मनचलों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित अपने घर के बाहर बैठे थे कि तभी उनके पड़ोसी शिवम त्यागी पुत्र स्व जगरूप कोरी, हरिश्चन्द पुत्र मैकू व एक अन्य व्यक्ति घर के सामने से निकले और जलती हुई सिगरेट को पीड़ित के ऊपर पीकर फेंक दिए। इसपर जब पीड़ित ने विरोध किया तो तीनों ही हमलावर हो गए और अकेले 66 साल के बुजुर्ग शख्स के ऊपर लाठी-डंडों से हमला करने लगे जिसमें पीड़ित की नाक और आंख पर गंभीर चोटें आईं। हमलावर यही नहीं रुकें, उन्होंने फ़ोन करके कुछ बाहरी शरारती तत्वों व गुंडे प्रवृत्ति के लोगों को बुलाया जो कि कई गाड़ियों में लदकर आ पहुंचे। इसपर वे भी प्रार्थी पर हमला कर दिए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जैसे तैसे पीड़ित को उनसे बचाया और पुलिस को कॉल की। विवेचक का कहना है कि जो बाहरी लड़के आये थे उसमें एक-दो आपराधिक छवि के थे। उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश की जा रही है।