ब्यूरो
समाजवादी रसोई : अंधेरे में बाटा जा रहा खाना, प्रशासन सुस्त

लखनऊ। बुधवार को नियमित रूप से समाजवादी रसोई ट्रामा सेंटर भोजन वितरण के लिए पहुँची। हमेशा की तरह ट्रामा की लाइट बंद ही रही। जिसके चलते भोजन अंधेरे में ही बाँटा गया।
रसोई संचालक विकास यादव ने बताया कि रोज़ जब वो भोजन वितरण के लिए आते हैं, तो उन्हें अंधेरे में ही खाना बाँटना पड़ता। अन्य सारी पोल लाइट जलती है पर जहाँ खाना बाँटा जाता उसको बंद करके रखा गया है। उन्होंने बताया कि कई बार अस्पताल प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है। लाइट चालू होने से वितरण में आसानी होगी और लोग सुरक्षित रहेंगे। अक्सर अंधेरे में हड़बड़ी से महिलाओं व बच्चों को परेशानी होती है। प्रशासन कुछ नही अगर लाइट ही चालू कर दे तो काफ़ी सहायता हो जाएगी। वहीं प्रशासन का कहना है कि लाइट ख़राब है ठीक होने पर चालू की जाएगी।

दूसरी ओर खाना लोगों में बाँटा गया। मरीज़ एवं तीमारदार इंतेज़ार ही करते हैं कि कब सेवा में सपा के लोग आएँगे और हमें खाना मिलेगा। बता दें कि हर परिस्थिति में रसोई निरंतर चल रही और लोगों का पेट भर रही है।