संवाददाता
सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद किया प्रदर्शन

भदोही, सोशल टाइम्स। सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से गुस्साए सपाई भारी संख्या में युवजन सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव की अगुवाई में पार्टी कार्यलय से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे। जहाँ डीएम कार्यलय के सामने ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । धरने पर सपाई इस मांग पर अड़ गए कि जब तक एफआईआर व मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी न होगी व मृतकों को नौकरी व सांत्वना राशि का ऐलान नही किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। तीन घण्टे तक चले धरने में पुलिस अधिकारियों ने कई बार आक्रोशित सपाइयों को समझाने-बुझाने व काफी मान मनौव्वल का प्रयास किया। लेकिन सभी अपने मांगो को लेकर अड़े रहे। धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि ये तानाशाह सरकार किसी की नही है,कब किसकी जान ले ले,जेल में डाल दे कुछ निश्चित नही है। बीजेपी के निरकुंश लोग अब तो गाड़ियों से लोगों को रौंदने लगे हैं। लोगों की कीमत इन लोगों के लिए कुछ नही है। इस दौरान यादव ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी भदोही आर्यका अखौरी को सौंपा। ज्ञापन में मृतक किसान परिवारों को मुवावजा,सरकारी नौकरी व दोषियों पर कठोर कारवाई की मांग की। इस मौके पर जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, पूर्व विधायक जाहिद बेग, पूर्व विधायक मधुबाला पासी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, पूर्व आरिफ सिद्दीकी,हसनॅन अंसारी डा.नीलम मिश्रा, अंजनी सरोज,राजेश सोनकर सोभनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव,केशनारायण यादव, पन्ना लाल यादव, लालचंद बिंद_ संतोष यादव, रवि यादव, यशवंत सिंह यादव, सुभाष पासी, मनोज कनौजिया ,इज़हार अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, गुलाब यादव, राजन पांडेय, गुलाब पाठक,अंकित पाण्डेय भीम यादव राहुल यादव कमलेश यादव रामकिशोर भिंड अनिल सिंह संतोष यादव बैजनाथ यादव राजेंद्र अरविंद सुरेश यादव सचिंदर यादव अजीत यादव श्यामधर यादव कृष्ण नारायण रामबली बिन जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा पप्पू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
वहीं भदोही के ज्ञानपुर सपा कार्यलय में युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने सेक्टर प्रभारी,बूथ अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें जीत की टिप्स दी। उन्होंने कहा इस निरंकुश,अत्याचारी बीजेपी शासन के जुल्म से तभी छुटकारा मिलेगा जब सपा सत्ता में आएगी। इस दौरान युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण सैनी, धनपाल यादव, शेखर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।