top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

आज से शुरू होगी चार दिवसीय 'अम्मा बाबू' क्रिकेट टूर्नामेंट

10 दिसंबर को खेला जाएगा फ़ाइनल मैच

लखनऊ, सोशल टाइम्स। राजधानी में आज से चार दिवसीय अम्मा बाबू टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी। केजीएमसी के एसपी ग्राउंड पर प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट ओपन होगा, जिसमे अलग अलग वर्ग की टीम भाग लेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित करेंगे। लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेन्द्र सिंह यादव 'जीतू ' इस प्रतियोगिता के स्पॉन्सर है एवं आयोजन डिवाइन स्पोर्ट्स द्वारा कराया जा रहा है। जीतू यादव ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ये टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। वहीं आयोजक शुभांकर भानु व अभिषेक मिश्रा ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 10 दिसंबर को खेला जाएगा, प्रति दिन 3 मैच खेले जाएंगे। एक मैच 10 ओवर का होगा और मैच नॉकआउट होंगे।

bottom of page