ब्यूरो
राजधानी में ब्लैक फंगस से चौथी मौत

लखनऊ। राजधानी में ब्लैक फंगस से एक और मौत हुई। शहर में अब तक की चौथी मौत। रविवार तक ब्लैक फंगस के करीब 20 मामले थे, जो सोमवार को बढ़कर 43 तक पहुंच गए।
ब्लैक फंगस से लखनऊ में चौथी मौत चंदन अस्पताल में हुई। जानकीपुरम के सहारा स्टेट निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति बीते दिनों कोरोना की चपेट में आ गया था। वायरस को मात देने के बाद पोस्ट कोविड दिक्कतें शुरू हो गईं। चेहरे और आंख के बीच सूजन आने पर 10 मई को परिवारीजन मरीज को लेकर चंदन अस्पताल पहुंचे। सीटी स्कैन, एमआरआई व अन्य जांचों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई।
डॉक्टरों की छह दिन की कोशिश के बावजूद 16 मई को मरीज की सांसें थम गईं। राजधानी में रहने वाले यह दूसरे मरीज की ब्लैक फंगस से मौत हुई है। इससे पहले एक महिला ने बृहस्पतिवार को दम तोड़ा था। वहीं, ब्लैक फंगस से जान गंवाने दो मरीज अन्य जनपद के थे। चंदन अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ब्लैक फंगस के रोजाना तीन से चार मरीज आ रहे हैं। अस्पताल के आलोक सिंह के अनुसार पिछले सप्ताह से अब तक 10 मरीजों के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इसमें आंख व चेहरे समेत दूसरे अंगों में फैले ब्लैक फंगस को काटकर निकाला गया।