संवाददाता
एटीएम कार्ड बदलकर करता था फ्रॉड, गोण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोण्डा। एटीएम कार्ड बदलकर फ़्रॉड करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। 06 अदद एटीएम कार्ड, 4 अदद आधार कार्ड विभिन्न व्यक्तियों के, 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद अवैध तमंचा बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रतन कुन्डू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 अदद एटीएम कार्ड, 4 अदद आधार कार्ड विभिन्न व्यक्तियों के, 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद अवैध तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै अपने पास कई बैकों के एटीएम कार्ड रखे रहता हूँ जिसमें कुछ एटीएम कार्ड मै कूटरचना करके तैयार कर लेता हूँ तथा उसको तैयार करने में लोगो का आधार कार्ड का प्रयोग करता हूँ जिसके लिए मैने अपने पास कई लोगो के आधार कार्ड रखे है। तथा अगूठा आदि लगवाकर उन्ही आधार कार्डों के आधार पर एटीएम कार्ड बना लेता हूँ उक्त एटीएम कार्ड के प्रयोग के लिए कस्बो में लगे एटीएम के किनारे खड़े होकर ऐसे व्यक्ति की तलाश मे रहते है जिन्हे एटीएम कार्ड प्रयोग की जानकारी कम हो उन्हे एटीएम कार्ड से पैसे निकालने में सहयोग दिये जाने का बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते है तथा एटीएम में मौजूद पैसे निकाल लेता है।