संवाददाता
सहारनपुर: गैंगस्टर कल्बे हसन की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस टीम ने कल्बे हसन उर्फ जैकब हुसैन की लगभग एक करोड रूपये की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कुर्क किया।
पुलिस ने बताया कि एसएसपी सहारनपुर के द्वारा निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुपालन में गैंगस्टर एक्ट व अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी गंगोह के निकट पर्यवेक्षण में जिला मजिस्ट्रेट, सहारनपुर के आदेशानुसार राधेश्याम शर्मा तहसीलदार नकुड, सहारनपुर के नेतृत्व में जसवीर सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना गंगोह, सहारनपुर मय पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्त कल्बे हसन उर्फ जैकब हुसैन पुत्र आले हसन निवासी ग्राम हलवाना थाना गंगोह जनपद सहारनपुर की लगभग 01 करोड रूपये के मूल्य की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कुर्क किया गया । पुलिस ने बताया कि कल्बे हसन उर्फ जैकब हुसैन द्वारा निरंतर आर्थिक लाभ हेतु गिरोहबंध रूप से अपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अवैध धन अर्जित किया गया है अभियुक्त गैंग लीडर कल्बे हसन उर्फ जैकब हुसैन के द्वारा लोगों को डरा धमका कर गुंडागर्दी के बल पर लोगों की जमीनों पर कब्जा करने तथा हत्या, डकैती, लूट जैसे समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अपराध से संपत्ति अर्जित की गई है।