संवाददाता
करंट लगने से बच्ची की मौत

भदोही, सोशल टाइम्स। जिले की शहर कोतवाली के मोढ़ चौकी अंतर्गत आठ साल की बच्ची की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया की जगदीश पुर इलाके के निवासी आशीष दूबे की बेटी तृप्ति सोमवार सुबह घर से फूल तोड़ने के लिए गई थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों को एक खेत में उसकी लाश मिली।
परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया की जिस जगह वह फूल तोड़ने गई थी, वहां पानी से भरे खेत में बिजली का तार टूट कर गिरा था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पानी में उतरे करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। बाद में बिजली विभाग द्वारा लाइन काटने पर शव को निकला जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।