top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर एक्शन में सरकार


लखनऊ, सोशल टाइम्स। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सरकार एक्शन में आ गई है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने निर्देश जारी किए है। निर्देश सभी जिलों को भेजे गए हैं। नकल कराने वालों पर होगी रासुका के तहत कार्यवाही होगी। सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी। साथ ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों और कर्मियों की तैनाती की जाएगी। परीक्षा के दौरान संवेदनशील जिलों में एसटीएफ नजर नजर रखेगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों का वितरण डीएम के नामित अधिकारी ही कराएंगे।

निर्देश में कहा गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया जाएगा। प्रत्येक जिले में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराने के भी निर्देश दिए गए।

bottom of page