ब्यूरो
बिना देर किए प्रभावी कदम उठाए सरकार : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा -
कोरोना जैसे संवेदनशील मुद्दे पर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार बिना देर किए प्रभावी कदम उठाए नहीं तो यह अक्षम्य होगा। देश की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ बंद होना चाहिए। उन्होंने मांग की कि पूरे देश में मुफ्त टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपये तत्काल आवंटित करने की मांग भी की। उन्होंने प्रदेश भर के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग भी केंद्र सरकार से की है।
बता दे की समाजवादी पार्टी यूपी पंचायत चुनाव के रुझानों में भाजपा को कड़ी टक्कर देती दिखाई पड़ रही है। वही बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के बाद यूपी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल आसमान चूम रहा है। पंचायत चुनाव के सेमी फ़ाइनल के बाद देखना होगा की 2022 के फ़ाइनल के लिए कौन ज्यादा मज़बूत है।