top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

मणिलाल पाटीदार प्रकरण में सुनवाई टली


लखनऊ, सोशल टाइम्स। गुरूवार को महोबा के बर्खास्त एसपी मणिलाल पाटीदार की गुमशुदगी को लेकर दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले में हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार सहित सभी पक्षकारों से जवाब मांगा था। मगर जवाब दाखिल न हो पाने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। 


याचिका की अगली सुनवाई पांच जुलाई को होगी


पाटीदार की ओर से उनके वकील ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल कर कहा है कि पाटीदार का कुछ पता नहीं है आशंका है कि वह पुलिस की अवैध हिरासत में हैं इसलिए उनको अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाए। राज्य सरकार का कहना है कि पाटीदार फरार हैं और उन पर इनाम घोषित है। कोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई अब पांच जुलाई को होगी। मणिलाल पाटीदार को महोबा का एसपी रहते हुए क्रशर व्यापारी इंद्रकांत से अवैध वसूली और उसकी संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी बनाया गया है।



bottom of page