top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

तपसी बाबा आश्रम पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन


लखनऊ। बुधवार को दुबग्गा स्थित सिद्धेश्वर धाम में भंडारे का आयोजन किया गया।


प्रति वर्ष की तरह 31 वा विशाल भंडारा श्री सिद्धेश्वर धाम व श्री सिद्ध सरोवर (श्री तपसी बाबा आश्रम) माधवपुर रिंग रोड, दुबग्गा पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहें। भंडारा मैं प्रसाद वितरण अर्ध रात्रि तक किया गया।


नीरज यादव (पुजारी) ने भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया।इस अवसर पर पश्चिम विधानसभा से विधायक अरमान खान ने भी प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में ज्ञान सिंह, राहुल सिंह, हिमांशु, गुलफाम, रंजीत गुप्ता,शाहनवाज हुसैन,सरोज आदि लोग शामिल रहे।

bottom of page