top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

समाजवादी रसोई के तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन

ग़रीबों में भोजन वितरण भी निरंतर चालू


लखनऊ। मंगलवार को समाजवादी रसोई के तत्वाधान में पक्का पुल स्थित हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बड़े मंगल के अवसर पर मंदिर में नियमित रूप से श्रिंगार हुआ। भारी मात्रा में रसोई में भोजन पकाया गया। दर्शन करने आए भक्तों के साथ साथ जरूरतमंदो में भी खाना बाँटा गया।


इसके अलावा नियमित रूप से चल रही समाजवादी रसोई ने प्रत्येक दिन की तरह मेडिकल कोलेज, ट्रामा सेंटर, छाछीकुआ स्थित हनुमान मंदिर, शाहमीना शाह दरगाह व अन्य जगाहों पर भोजन वितरण किया गया। रसोई चला रहे युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि भारी संख्या में लोगों ने इस शुभ अवसर पर भोजन प्राप्त किया। सपा 2022 मे लोगों के आशीर्वाद से सरकार बनाने जा रही है। सपा अब 2027 तक सेवा में रहेगी।


समाजवादी रसोई पिछले मंगलवार से लगातार चल रही है और ग़रीबों तक भोजन पहुँचा रही है।


bottom of page