top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

साइकिल के समर्थन में उठें सैकड़ों हाथ, हमारा वोट सिर्फ़ अखिलेश यादव को ...

रसोई: नियमित वितरण के दौरान सपा के समर्थन में दिखें लोग

लखनऊ, सोशल टाइम्स। रविवार को समाजवादी रसोई के नियमित भोजन वितरण के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग खाना प्राप्त करने आयें। इस दौरान किसी ने प्रश्न कर दिया कि साइकिल के साथ कौन कौन है, ये सुनते ही पूरे जनसमूह ने एक साथ हाथ खड़े कर दिए। और बोलने लगें कि हमारा वोट सिर्फ़ अखिलेश यादव को जाएगा क्यूँकि सिर्फ़ सपा के लोग ही हम ग़रीबों की सहायता कर रहें हैं।


जन समर्थन पूर्ण रूप से सपा के पक्ष में है: विकास


समाजवादी रसोई के संचालक व युवजन सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि जन समर्थन पूर्ण रूप से सपा के पक्ष में है। भले ही भाजपा ने छल से ज़िला पंचायत अध्यक्ष के पद पर जीत दर्ज कर ली हो लेकिन ज़िला पंचायत सदस्यों के चुनाव में जनता का समर्थन समाजवादी पार्टी के साथ था और आगे भी रहेगा। प्रधामंत्री, मुख्यमंत्री सब पंचायत अध्यक्षों की जीत को भाजपा की जीत और जन समर्थन बता रहे है। इन शब्दों से भाजपा वाले जनता को बरगला नही सकते, अब झूठ से पर्दा उठ चुका है।


भोजन प्राप्त करने के लिए लोगों की कतार

बता दे की समाजवादी रसोई का 2022 तक निरंतर चलने का संकल्प है।

bottom of page