top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

कार्यवाही से घबराया अवैध नशा तस्कर, थाने पर किया आत्मसमर्पण


सहारनपुर। थाना गंगोह, पुलिस द्वारा अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही से घबराया अवैध नशा तस्कर थाने पर आत्मसमर्पण करते हुए अपराध से की तौबा व भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई ।

सहारनपुर पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशो के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी गंगोह के निकट पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो एवं अवैध नशे के कारोबार मे लिप्त अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह थाना गंगोह, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त बिलाल पुत्र जाहिद निवासी ग्राम बाढी माजरा थाना गंगोह, सहारनपुर ने गुरुवार को अपनी माँ के साथ थाना गंगोह पर उपस्थित होकर क्षेत्राधिकारी गंगोह, सहारनपुर के समक्ष उपस्थित होकर हर किस्म के अपराध से तौबा करते हुये प्रण किया कि आज से कभी भी किसी भी प्रकार का कोई अपराध नही करेगें। क्षेत्राधिकारी गंगोह एवं थाना प्रभारी द्वारा हिदायत दी गयी कि मेहनत मजदुरी करके अपने बच्चो का पालन पोषण करें तथा भविष्य में अपराध की पुनरावृत्ति न हो यदि आप अपराध में संलिप्त पाये जाते है तो आपके विरुद्ध कानुनी कार्यवाही होगी।

bottom of page