top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

आजम खां की हालत में सुधार, सामान्य वार्ड में हुए शिफ्ट


लखनऊ। सपा सांसद आजम खां की हालत में सुधार है। अब उन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं पड़ रही है। सोमवार को आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अभी कुछ दिन क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में रहेंगे।


मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सपा सांसद आजम खां की हालत में लगातार सुधार हुआ है। सोमवार को चिकित्सकों की टीम ने उनकी  जांच की। सभी पैरामीटर्स पर बेहतर पाए जाने के बाद उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। 


फेफड़े का संक्रमण कम होने लगा है। संक्रमण पूरी तरह से ठीक होने में अभी वक्त लगेगा। इस वजह  से विशेषज्ञों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। वह परिजनों से बातचीत भी कर रहे हैं। उनके बेटे अब्दुल्ला की हालत ठीक है।



bottom of page