top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

कोरोना काल में भाजपा - आरएसएस के लोग नदारद हैं, सपा कार्यकर्ता कर रहें काम : सपा प्रमुख



लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में पूरे प्रदेश में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता नदारद हैं, कहीं कोई राहत कार्य करते नहीं दिखते। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संगठन कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए पूरे प्रदेश में मानवीय कार्य करने में सक्रिय है।


बता दें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पीड़ितों और उनके परिजनों को राहत पहुंचाने के कार्य किये जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया है कि पीड़ितों की सूचना स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाते रहें। कहीं-कहीं मरीजों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।


वहीं कल पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने छात्रों के लिए परीक्षा से पहले वैक्सिनेशन की भी मांग की थी। उन्‍होंने टि्वटर पर लिखा था -


'पहले टीका फिर परीक्षा'
bottom of page