संवाददाता
सहारनपुर : मुठभेड़ में 2 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली चर्चाओं में हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व चल रहे अपराधियों की धड़पकड़ में पुलिस महकमा सक्रिय दिख रहा है । छोटी छोटी घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है इसी क्रम में एसएसपी सहारनपुर के अनुसार आज सदर बाजार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की 12 अप्रैल को मिशन कंपाउंड में दुर्गेश ग्रोवर के मकान में चोरी की घटना करने वाले अभियुक्त माल सहित नेपाल भागने की फिराक में है जो लुधियाना से अंबाला रोड से आ रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार ने एसओजी टीम को साथ लिया तथा थाना प्रभारी सरसावा को घेराबंदी करने के लिए बताते हुए अंबाला रोड पहुंचे। अम्बाला रोड पर तीन बदमाश पैदल आते हुए दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस की गाड़ी उन बदमाशों के पास पहुंची, उन्होंने पुलिस पार्टी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने शुरू कर दी तथा बगल के गन्ने के खेत में भागे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े तथा एक बदमाश गन्ने के खेत में छुप गया, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा चारों चारों तरफ से घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया।मुठभेड़ स्थल से दो तमंचे, भारी संख्या में खोखा व जिंदा कारतूस तथा एक बैग मिला है। बैग को खोलकर देखने पर उसमें कुछ रुपए व अन्य सामान होना दिखाई दिया है जो मिशन कंपाउंड में हुई चोरी की घटना से संबंधित है। घायल बदमाशों के नाम नयन बहादुर व गणेश है तथा गिरफ्तार बदमाश का नाम मोहन है। सभी नेपाल के निवासी हैं।गिरफ्तार बदमाश से घटना में शामिल अन्य बदमाशों और चोरी गए माल के संबंध में गहराई से पूछताछ की जा रही है ।