संवाददाता
लखनऊ मध्य क्षेत्र में सपाइयों ने निकाली पदयात्रा
जीतू यादव ने लोगो से की वोट अपील

लखनऊ, सोशल टाइम्स। लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री एवं लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी के टिकेट के प्रमुख दावेदार जितेंद्र सिंह यादव जीतू ने 174 मध्य क्षेत्र में पदयात्रा निकाली। जीतू ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तारीख घोषित कर दी गई है, अब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती चालू हो गई। 10 मार्च को सपा की सरकार बनना तय है जिसके मुखिया अखिलेश यादव होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से जनता परेशान है, लोगो ने मूड बना लिया है कि इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है। जीतू ने सपा के पक्ष में वोट मांगते हुए जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनावों में सपा प्रत्याशियों को विजयी बनाए और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में चुनकर सपा की सरकार बनाए। मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नजीराबाद, लाटूस रोड, अमीनाबाद, कैसरबाग आदि जगहों पर पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में एडवोकेट, अनुराग यादव 'अन्नू ', एडवोकेट नवाब, शैलेंद्र वर्मा, एडवोकेट सुधीर सिंह यादव, जमीर, आलोक समेत भारी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।