संवाददाता
देहरादून: आगामी पर्वो के दृष्टिगत पुलिस ने पीस कमेटी के साथ की मीटिंग

देहरादून। आगामी दशहरा एवं दिवाली पर्व के दृष्टिगत थाना बसंत बिहार क्षेत्र अंतर्गत पीस कमेटी के साथ मीटिंग की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी दशहरा एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार द्वारा सभी हल्का प्रभारी , बीट कर्म गणों को दशहरा एवं दिवाली पर्व के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शांति कानून व्यवस्था एवं सद्भावना के साथ संपन्न कराए जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में थाना क्षेत्र में पीस कमेटी के सदस्य पार्षद वार्ड मेंबर के साथ सोमवार को मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में सभी के विचार एवं सुझाव सुनें गए तथा पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु प्राप्त आदेश निर्देशों से भी अवगत कराया गया । सभी के द्वारा उक्त पर्वों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु बताया।