संवाददाता
लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के पद के लिए 7 अक्टूबर से होगा साक्षात्कार

लखनऊ। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निहारिका जायसवाल ने बताया है कि लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम में चीफ, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल/डिप्टी, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल/असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के चयन हेतु जिन अधिवक्तागण ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ में आवेदन किया है, उन समस्त अधिवक्तागण को सूचित करना है कि उनका साक्षात्कार दिनांक 07 अक्टूबर 2022 से दिनांक 08 अक्टूबर 2022 तक मीडियेशन सेन्टर, पुराना उच्च न्यायालय कैसरबाग, लखनऊ में होना सुनिश्चित किया गया है।
इस संबंध में समस्त आवेदक अधिवक्तागण को एस.एम.एस. एवं फोन कॉल के माध्यम से सूचित किया जा रहा । इसके अतिरिक्त पूरी जानकारी जिला न्यायालय, लखनऊ की वेबसाईट http://districts. ecourts.gov.in/lucknow पर उपलब्ध है। साक्षात्कार में मूल प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित हो ।