top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

आईपीएस पाटीदार की संपत्ति होगी कुर्क


लखनऊ। फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उनके खिलाफ दर्ज मामले की विवेचना में जुटी एसआईटी ने राजस्थान में उनकी दो संपत्तियां चिह्नित की हैं। इनमें से एक फ्लैट जबकि दूसरी बेशकीमती जमीन है। इसके अलावा डूंगुरपुर जनपद केसरौंदा स्थित उनकेमूल गांव में भी संपत्तियों को चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है।



विवेचक एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने बताया कि जल्द ही कुर्की की कार्रवाई केलिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल से फरार चल रहे निलंबित आईपीएस की तलाश में एसटीएफ भी लगी है। हाल ही में उनकेखिलाफ एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। उधर उनकेवकील ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल कर पाटीदार को पेश करने की गुहार लगाई है।



bottom of page