संवाददाता
जीव आश्रय ने किया नि:शुल्क पशु चिकित्सालय का शुभारंभ
प्रतीक यादव ने किया उद्घाटन, अपर्णा रहीं विशिष्ट अतिथि

लखनऊ, सोशल टाइम्स। 15 अगस्त के दिन राजधानी में पिछले 10 वर्षो से निराश्रित पशुओं के लिए कार्य कर रही संस्था जीव आश्रय ने टेल्को प्लांट के नजदीक चिनहट क्षेत्र में निशुल्क पशु चिकित्सालय का शुभारंभ किया। पशु चिकित्सालय का उद्घाटन प्रतीक यादव ने किया। वहीं अपर्णा यादव , डा अरविंद कुमार राव, संयुक्त निदेशक पशु कल्याण नगर निगम , डा रिचर्ड , यजुवेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। बताया गया कि वर्तमान में लखनऊ में कोई भी पशु चिकित्सालय ऐसा नहीं है जो कि चौबीस घण्टे घायल निराश्रित पशुओं को भर्ती कर उनका इलाज कर। पशु प्रेमियों की इसी समस्या को जीव आश्रय संस्था का ये पशु चिकित्सालय दूर करेगा और इस अस्पताल में चिकित्सा भी निशुल्क रहेगी ।
संस्था का ये उद्देश्य है की कोई भी पशु चिकित्सा के अभाव में दम न तोड़े। प्रतीक यादव द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम में कई सक्रिय पशु प्रेमियों को प्रमाण पत्र व गुलाब का पुष्प दे कर सम्मानित किया गया जिनमे मीना श्रीवास्तव, शिप्रा चतुर्वेदी, मुकेश कुमार, प्रतिमा अहिरवार, सुमनं सिंह रावत, ओशिन शेफर्ड,शमा जी, हरजिंदर सिंह, शोभा सिन्हा रहे और सभी पशु प्रेमियों से ये अपील भी को गई की पशु कल्याण के छेत्र में सभी मिलजुल कर पशु कल्याण का कार्य करे। इस अवसर पर प्रतीक द्वारा जीव आश्रय संस्था को एक ऑटो रिक्शा पशु एम्बुलेंस के रूप में उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिल्पी चौधरी ,अर्पिता मोहन ,चयन त्रिवेदी द्वारा किया गया। साथ ही पशु चिकित्सक डॉ मनीष तिवारी, डॉ श्याम मोहन, डॉ प्रिया का सम्मान किया गया। प्रदीप दीक्षित द्वारा अगस्त का दुर्लभ पौधा अतिथियों को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। वहीं बलजीत सिंह को जीव आश्रय " हार्ट ऑफ गोल्ड " सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर, ब्रिज शुक्ला, शशि शेखर, शुभम सिंह, शिवम सिंह,शालू, विवेक, रंजीत, दीपक, अनित, अवनीश, आशीष, सतेंद्र ,तुषान ,श्रेया वालंटियर के रूप में उपस्थित रहे।