संवाददाता
प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जेदारों को हटाया

देहरादून। तहसीलदार विकास नगर के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रह रहे बाहरी व्यक्तियों के द्वारा किये गये अवैध कब्जे व अतिक्रमण को हटाया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून वर्तमान में बाहरी लोगों के सत्यापन व अवैध कब्जे के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाया गया है।
उक्त अभियान के दृष्टिगत दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा तहसीलदार विकासनगर के साथ समन्वय कर सयुंक्त टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
कार्यवाही में नंदा की चौकी के पास अतिक्रमण/ अवैध कब्जा करने वाले लोगों को हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रेम नगर मय
चौकी प्रभारी झाझरा व प्रेम नगर पुलिस टीम शामिल रहें।