top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

तापसी बाबा आश्रम से निकाली गई कलश यात्रा


लखनऊ। आज 28 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 तक प्रतिदिन पूर्ण आहुति कथा एवं 31 वा विशाल भंडारा 4 अक्टूबर 2022 को श्री सिद्धेश्वर धाम व श्री सिद्ध सरोवर (श्री तपसी बाबा आश्रम) माधवपुर रिंग रोड दुबग्गा में संपन्न होगा।


इसी क्रम में कल 27 सितंबर 2022 को हर साल की तरह एक कलश यात्रा तपसी बाबा आश्रम से निकल कर के क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तपसी बाबा आश्रम में समाप्त हुई।


इस अवसर पर नीरज यादव (पुजारी जी) ने भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया। इस दौरान ज्ञान सिंह, राहुल , सर्वेश यादव, शाहनवाज आसींद मौर्या ,सरोज आदि भक्तगण मौजूद रहे।

bottom of page