संवाददाता
कालसी पुलिस ने 8 घंटे के अंदर चोर को किया गिरफ्तार

देहरादून, सोशल टाइम्स। कालसी पुलिस ने चोरी की सूचना के 8 घंटे के अंदर चोरी की गई ज्वेलरी के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को पीड़ित निशा ने थाना पर आकर लिखित सूचना दी थी कि शाम को जब वह बाजार से घर लौटी तो उनकी अलमीरा मे रखी सोने की ज्वेलरी गायब मिली। शिकायत के बाद पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया।
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि कालसी ग्राम मे जो चोरी हुई हे उसका माल बेचने के लिए एक चोर कालसी बाज़ार मे जा रहा है।
इस सूचना पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राकेश नाम आरोपी को जामना सोत तिराहा कालसी से मय चोरी गयी सोने कि ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।