top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

कपिल देव अग्रवाल ने मण्डल स्तरीय रोजगार मेले का किया शुभारंभ




लखनऊ। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपनों को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हे आत्मनिर्भर तथा रोजगार से जोड़ने का कार्य करते हुए पूरा कर रहे है। आज के समय में युवाओं को हर क्षेत्र में काम करना चाहिए जिससे कि रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त होगा।उक्त बाते प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई अलीगंज लखनऊ में आयोजित मण्डल स्तरीय रोजगार मेले में कही।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेटियों के लिए बेटियां पढ़े और आगे बढ़े का नारा दिया है। जिसे प्रदेश सरकार पूरी लगन से पूरा कर रही है। बेटियों को पढ़ाने के साथ-साथ उनको विभिन्न तकनीकि ट्रेड में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री की मिशन रोजगार योजना के तहत सरकार के द्वारा लोगो को रोजगार दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है तथा कौशल विकास एवं आई0टी0आई0 में उद्योगों के साथ डी0एस0टी0 के माध्यम से प्रशिक्षण को उद्योगों के अनुरूप तैयारकर समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।



bottom of page