संवाददाता
खेला होबे की तरह यूपी में खदेड़ा होबे: नंदा
महंगाई से मर रही जनता बीजेपी को नही दिखती...

बरेली, सोशल टाइम्स। गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बंगाल में खेला होबे की तरह ही यूपी में जनता खदेड़ा होबे के मूड में है, बस चुनाव की तारीख घोषित होने दीजिये।यूपी में अखिलेश के नाम की आंधी के आगे सत्ताधारी बीजेपी का अता-पता न चलेगा। लोग जहर फैलाने वाले बीजेपी के नेताओं को दरवाजे से खदेड़ने के मूड में है। क्योंकि ये लोग जाति, धर्म सम्प्रदायों में लड़ाते हैं। फिर अपना हित साधते हैं। महंगाई, भूखमरी, बेरोजगारी से चहुँओर जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। वहीं सत्ता के नशे में चूर बीजेपी के नेताओं को कहीं महंगाई नही दिखती। ये निरंकुश, भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सरकार जनता के लाचारी का मजाक बना रही है। हर जगह इस सरकार में लूट मची है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी जहरीले नाग की तरह जहर फैलाकर, झूठ बोलकर, सत्तासुख के लोलुप्त होकर जनता के परेशानियों को अनदेखा कर रही है। जिसका अंत निश्चित है, क्योंकि झूठ की उम्र लम्बी नही होती। इन लोगों ने जनता को बस दिया तो सिर्फ बेरोजगारी, भूखमरी, हजारों किलोमीटर परिवार समेत पैदल दौड़ाना, अंतिम संस्कार के लिए दर-दर लकड़ियों के लिए भटकाने का ही काम इस सरकार ने किया। जिसका जवाब देने का अब सही समय आ गया। लोग गिन-गिनकर इनके कारनामों का बदला लेने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश की आंधी इस लोकतंत्र की दुश्मन बीजेपी सरकार का चिन्ह मिटा देगी।
वार्ता को संबोधित करते हुए युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सपा के पूर्व में किये गए विकास कामों का नाम बदलकर जनता से केवल धोखा किया। अब जनता जवाब देते हुए सरकार का नाम बदलने के मूड में है। जनता बीजेपी हटाकर सपा व मुख्यमंत्री का नाम अखिलेश यादव कर देगी।उन्होंने कहा कि जनता तिल-तिल कर बीजेपी सरकार के तानाशाही कार्यकाल को काटा है। इतना अत्याचार की शांति पूर्वक सरकार का विरोध करने पर भी फर्जी मुकदमे, जेल में बंद करना, समय - समय पर मीडिया को धमकाना, छापा डालना इनका काम रहा है। इतना ही नही अगर कोई शांति पूर्वक भी इनके नीतियों का विरोध करता है तो उसे बीजेपी नेता का बेटा गाड़ी के टायरों से रौंद देता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष अगम मौर्य , जिला महासचिव सत्येंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, महानगर महासचिव गौरव सक्सेना जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र यादव, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा शिवमूर्ति सिंह राना,राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी प्रवीण सैनी, नासिर खान सुरेश गंगवार जावेद वारसी अनिल गंगवार डॉ इंद्रपाल यादव जुल्फिकार अली बिट्टू सुनील यादव गोपाल कश्यप हसीब खान गौरव जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।