संवाददाता
फुटबॉल लीग में केएनएफसी ने मानसरोवर को 2-1 से हराया
खिलाडियों ने ली नियमों का पालन करने की शपथ

लखनऊ, सोशल टाइम्स। रविवार को लामार्ट्स ग्राउंड पर 7वीं जिला फुटबॉल लीग के सुपर लीग का उद्घाटन समारोह हुआ I इस दौरान एक नई पहल देखने को मिली। उद्घाटन के समय आयोजक ने सभी खिलाडियों का शपथ ग्रहण करवाया। शपथ को 1981 के संतोष ट्रॉफी खिलाडी एवं मुख्य अतिथि डॉ. एस मुंशी ने पढ़ा। शपथ में खिलाड़ियों ने दोहराया कि 'ऐसा कोई कार्य नहीं करूँगा जिससे खेल भावना भंग हो, जाने-अन्जाने में मैं किसी भी अपशब्द का प्रयोग नहीं करूँगा, निर्णायकों के निर्णय का सम्मान करूँगा, मैं फुटबाल को अपना धर्म, खेल को अपनी पूजा और प्रतियोगिता को अवसर समझते हुए इसे सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करूँगा, मै प्रयासरत रहूँगा कि इस खेल की कभी भी मर्यादा भंग न हो एवं जिस दिन भारत वर्ल्ड कप में भाग लेने लगेगा उस दिन मैं समझेंगा मेरा संकल्प पूरा हुआ।'
लीग में शीर्ष 9 टीमों ने भाग लिया। पहले दिन मानसरोवर और केएनएफसी के बीच एक उद्घाटन मैच आयोजित किया गया जिसमें केएनएफसी ने 2:1 से जीत दर्ज की। इस अवसर पर एसोसिएशन के क्यूयू बेली, जे.जे. जोसफ, डी.पी. सिंह, अशोक राजक एवं के.एन. सिंह आदि उपस्थित रहें।