top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

कोटद्वार पुलिस ने शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार




पौड़ी गढ़वाल। जनपद की कोटद्वार पुलिस ने हत्या करने वाले शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।


पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई को दयाराम पुत्र भगवा सिंह निवासी-ग्राम खेड़ी जट, थाना नहटौर जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने कोतवाली कोटद्वार में अपने पुत्र रिंकू कुमार (उम्र-38 वर्ष) की हत्या करने के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा उक्त मृत्यु कारित करने वाली घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तार करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।


गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित /शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर थाना कोटद्वार पर पंजीकृत हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण, ओमकार उर्फ ओमकुमार, दीक्षा पत्नी स्व० रिंकू कुमार को 27 जुलाई को काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अब तक की पुलिस विवेचनात्मक कार्यवाही में प्रकाश में आया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के आपस में प्रेमप्रसंग होने के कारण मृतक रिंकू की हत्या कर घटना को अंजाम दिया गया।

bottom of page