top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

कोटद्वार पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों का "मिशन मर्यादा" के तहत किया चालान


पौड़ी। कोटद्वार पुलिस ने "मिशन मर्यादा" के तहत शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों का चालान किया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेश अनुसार समस्त उत्तराखंड राज्य में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा अभियान के तहत एवं एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों तथा चेकिंग पॉइंट बैरियर पर पुलिस टीम गठित कर चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को चेकिंग के दौरान कोटद्वार पुलिस ने खोह नदी निकट दुर्गामाता मन्दिर पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे निम्नलिखित व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों में प्रियाशु पुत्र सोनपाल निवासी कबूलपुर, थाना माण्डवार, जिला बिजनौर, दुष्यन्त पुत्र लोक चन्द्र निवासी उपरोक्त, सोरभ कुमार पुत्र मेहराज सिंह निवासी उपरोक्त एवं रवि पुत्र धर्मवीर निवासी उपरोक्त शामिल हैं।

bottom of page