top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

लामार्टनियर ने स्टेलामेरी को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया


लखनऊ। डिवाइन स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा चौक स्टेडियम में आयोजित सेवन -ए - साइड इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले क्वार्टरफाइनल में लामार्टनियर ने स्टेलामेरी स्कूल को 3-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। गौरव के शानदार गोल ने टीम को जीत दिलाई।


वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में माउंट फोर्ट ने मणिपाल स्कूल को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसमे अर्णव ने 4 और आदिल ने 1 गोल मारा।


दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन फर्स्ट पूल के मैच संपन्न हुआ, आज दूसरे पूल के मैच खेले जाएंगे। कल ही फाइनल मैच खेला जाएगा।


प्रतियोगिता में आयोजन समिति के सचिव विनय यादव, डीएसए के अध्यक्ष शुभांकर भानु, सचिव अभिषेक मिश्रा समेत तमाम खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे।

bottom of page