संवाददाता
पौड़ी: लक्ष्मणझूला पुलिस ने किया वारंटी को गिरफ्तार

पौड़ी। जनपद की लक्ष्मणझूला पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया किएसएसपी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नोटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष सिंह कुँवर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी द्वारा जारी वाद संख्या- 148/2019, धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सौरभ उर्फ़ लक्ष्मण पुत्र हीरा लाल, निवासी अमवा मझार, पो० अमवा मझार, वार्ड न० 09, थाना वेतिया, जनपद चम्पारण बिहार, हाल निवास शीशम झाडी , मेट्रो आइसक्रीम, ऋषिकेश, थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल को पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर बुधवार को मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया।