top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत 7 हुड़दंगियों का किया चालान


पौड़ी। लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत गोवा बीच पर हुड़दंग मचाने वालों 07 व्यक्तियों का चालान किया है। पुलिस ने बताया कि डीजीपी के आदेशानुसार समस्त उत्तराखण्ड राज्य में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा विशेष अभियान के तहत एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष कुँवर के नेतृत्व में झूला गंगा के किनारे स्थित घाटो पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गस्त कर निगरानी की जा रही है।


जिसके क्रम में दिनांक 7 मई को गस्त के दौरान लक्ष्मणझूला पुलिस टीम के द्वारा गोवा बीच पर हुड़दंग कर रहे निम्न व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा विशेष अभियान लगातार जारी है। हुड़दंगी अभियुक्तों में अविनाश, अमित कुमार, विकास सिंह, आशु शर्मा, नरेश,मुकुल एवं पंकज के नाम शामिल हैं।

bottom of page