top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

रामगोविंद चौधरी ने बलिया में मरीजों के उचित उपचार की मांग की


नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी

लखनऊ। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बलिया के जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के उचित उपचार की व्यवस्था कराने की मांग की है। 


नेता प्रतिपक्ष ने कहा -


बलिया के जिला चिकित्सालय  में बेड, आक्सीजन और जीवन रक्षक दवाइयों की कमी है। सपा सरकार के समय बलिया के जिला चिकित्सालय स्थित ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया गया था। वहां पर 18 वेंटिलेटर, सीटी स्कैन मशीन लगाई गई थी। 

रामगोविंद ने बताया कि बलिया के जिला चिकित्सालय स्थित ट्रॉमा सेंटर में आरटीपीसीआर जांच लैब भी स्थापित की गई है, जो अब बेकार पड़ी है। बलिया के लोगों को कोरोना जांच की रिपोर्ट तीन दिन बाद भी नहीं मिल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बलिया में आरटीपीसीआर जांच लैब तुरंत शुरू कराने, बेड की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करो की मांग की है। 



bottom of page